आंध्र प्रदेश : कडपा-रायचोटी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

राष्ट्रीय

आंध्रप्रदेश के कडप्पा में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक और कार की टकराने से हुई है। हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी है। रामापुरम, सीआई ने बताया कि कडप्पा-रायचोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना का कारण अभी तक नहीं पता चल सका है। यह दुर्घटना तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही एक कार से टकरा गया। बचाव अभियान जारी है।