‘एनिमल’ के लिए दो दिन में बुक हुए 2 लाख से ज्यादा टिकट, रणबीर को मिलेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग!

मनोरंजन

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’. फिल्म का टीजर वीडियो आने के बाद से ही जनता में फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बनने लगा था. लेकिन ट्रेलर आने के बाद से तो ‘एनिमल’ हर फिल्म फैन की पहली चॉइस नजर आ रही है. ट्रेलर के दो दिन बाद ही मेकर्स ने फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट भी कर दी.

जिस तरह टिकट बुक हो रहे हैं उसे देहते हुए ये साफ नजर आ रहा है कि ‘एनिमल’ को पहले दिन तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है. इतना ही नहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड ये भी इशारा कर रहा है कि ‘एनिमल’ रणबीर के करियर में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन भी लेकर आ सकती है.

सोमवार सुबह तक ‘एनिमल’ के लिए 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. तीन बड़ी नेशनल चेन्स में ही रणबीर की फिल्म के लिए 1 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं. रिलीज से 4 दिन पहले ही ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग से ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये के करीब ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है

सोमवार से बुकिंग में और तेजी आएगी और शुक्रवार जितना पास आता जाएगा, बुकिंग की रफ्तार उतनी तेजी से बढ़ेगी ‘एनिमल’ को लेकर जनता में माहौल बहुत तगड़ा है और फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है. ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट दे चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, ‘एनिमल’ में रणबीर को जिस खूंखार गैंगस्टर अवतार में लेकर आ रहे हैं, वो देखकर लोग हैरान हैं. उनके साथ रश्मिका मंदाना का रोमांस और फिल्म में बॉबी देओल का भयानक विलेन रोल से भी जनता इम्प्रेस है.

एडवांस बुकिंग की रफ्तार ये इशारा करती है कि पहले दिन ‘एनिमल’ की कमाई बड़े आराम से 40 करोड़ रुपये तक जा सकती है. अभी तक रणबीर के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म, पिछले साल आई ‘ब्रह्मास्त्र’ है. इसने पहले ही दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

रणबीर की 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ ने 34.75 करोड़ रुपये का नेट ओपनिंग कलेक्शन किया था, जो उस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. ‘एनिमल’ इन दोनों फिल्मों से आगे जाकर रणबीर के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आती नजर आ रही है