अंजू मॉडल बनने जा रही ! कई पाकिस्तानी एड फिल्म्स के मिले ऑफर, नसरुल्लाह ने क्या कहा पढ़े…

राष्ट्रीय

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू पाकिस्तानियों के बीच चर्चा का विषय बनी है. भारत में अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तानी लड़के नसरुल्लाह से निकाह कर चुकी अंजू को पाकिस्तानी कंपनियां ब्रांड एंबेसडर बनाने को आतुर दिख रही हैं. वहां के लोग अब फातिमा बन चुकी अंजू के इतने मुरीद हैं कि उसे बड़े बड़े ऑफर दे रहे हैं. पाकिस्तानी कंपनियों में उससे अपने उत्पाद का प्रचार करवाने की होड़ है. इस बीच अंजू के पति नसरुल्लाह ने अंजू के परेशान होने की बात कहकर चौंकाया है. उसने कहा, ‘अंजू कुछ निजी मुद्दों के कारण परेशान हैं. हालात सुधरे तो वह विज्ञापनों में काम करेगी

जब से अंजू ने भारत छोड़ा है और अपने पाकिस्तानी मित्र नसरुल्लाह से निकाह किया है अंजू की खबर पाकिस्तानी अखबारों में छाई हुई है. हर जगह उनका स्वागत हो रहा है. विज्ञापनदाताओं की ओर से भी उसका खूब स्वागत किया गया. जब भी वह खरीदारी के लिए बाजार जाती हैं तो लोग उससे खरीदी गई चीजों के पैसे भी नहीं ले रहे हैं. अंजू अपने पति नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर घूमने पहुंच रही है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नबील अहमद के मुताबिक, अंजू के वीडियो को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं, यही वजह है कि मार्केटिंग के लिए अंजू को प्राथमिकता दी जा रही है और हर कोई अंजू के उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है.

चर्चा में है प्रेम प्रसंग
कभी वह इस्लामाबाद के रेस्टोरेंट में नजर आती हैं तो कभी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मर्दन शहर के शॉपिंग सेंटर में शॉपिंग करती नजर आती हैं. अंजू और नसरुल्लाह का प्रेम प्रसंग इतना चर्चा में है कि वह जहां भी पहुंचते हैं लोग उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े नजर आते हैं.

बिजनेस समुदाय में अंजू की लोकप्रियता का कारण
पाकिस्तान में अंजू की लोकप्रियता इतनी हो गई है कि कई ब्रांड उन्हें उनके उत्पादों का विज्ञापन करने की पेशकश करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले, अंजू मेकओवर के लिए सखाकोट के एक ब्यूटी पार्लर में गई थीं तो वहां उससे कोई शुल्क नहीं लिया गया. इसी तरह, जब अंजू नसरुल्लाह के साथ मर्दन बाजार में सौंदर्य प्रसाधन खरीदने गईं तो दुकानदारों ने उससे पैसे लेने से इनकार कर दिया. तभी एक दुकानदार ने एक ब्यूटी क्रीम का प्रमोशनल वीडियो बनाने को कहा, जिस पर अंजू ने ब्यूटी क्रीम की खूबियां बताईं और लोगों को इसे खरीदने की सलाह दी

नसरुल्लाह ने कहा, ‘अंजू को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोगों से बहुत सम्मान मिल रहा है. हम जहां भी जाते हैं, स्थानीय लोग अंजू को बहन कहकर बुलाते हैं. नसरुल्लाह ने कहा कि कुछ दुकानदार अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते थे जिसके लिए अंजू ने बिना किसी भुगतान के वीडियो बनाए. उन्होंने आगे बताया कि ‘अंजू फिलहाल कुछ निजी मुद्दों के कारण परेशान हैं. अगर हालात सुधरे तो वह विज्ञापनों में काम करने के बारे में जरूर सोचेंगी l