PAK से अंजू का नया वीडियो वायरल, सुनहरा लहंगा, ब्राइडल लुक, बगल में नसरुल्ला…

राष्ट्रीय

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू के रोज नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. अंजू वहां धर्म बदलकर फातिमा बन गई है और उसने नसरुल्ला से शादी कर ली है. कभी अंजू का पाकिस्तान की वादियों में घूमते हुए वीडियो सामने आता है, तो कभी बुर्का पहने वह नसरुल्ला के साथ डिनर करती हुई नजर आती है. इस बीच अंजू का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सुनहरे रंग का लहंगा पहने और मुहं पर मास्क लगाए हुए बैठी है.

वीडियो में अंजू के बगल में नसरुल्ला भी बैठा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, ‘organizeindia.in’ इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को दिलीप कुमार खत्री नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें अंजू लहंगा पहने, मेकअप लगाए और मास्क पहने बैठी है. उसके ठीक बगल में नसरुल्ला भी बैठा नजर आ रहा है. वीडियो देखकर ही लग रहा है मानो कोई फंक्शन चल रहा हो.

बता दें, भारतीय महिला अंजू के अपने फेसबुक मित्र नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की घटना से सनसनी मची हुई है. अब देश में इस बात को लेकर चर्चा है चल रही है कि आखिर अंजू पाकिस्तान में रहेगी या भारत आएगी. पाकिस्तान पहुंची अंजू ने वहां अपने प्रेमी नसरुल्ला से शादी करने के बाद अपना नया नाम फातिमा रख लिया है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली अंजू की 17 साल पहले राजस्थान के अलवर के रहने वाले अरविंद से हुई थी. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. उसका ससुराल बलिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर रसड़ा-मऊ राजमार्ग से सटे खरगपुरा गांव में है.

मध्य प्रदेश पुलिस करेगी अंजू केस की जांच

वहीं, दूसरी तरफ अंजू मामले की जांच अब मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच करेगी. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में खातिरदारी हो रही है और उसे उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं. बता दें कि अंजू के पिता ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि मामले की बारीकी से जांच की जाए. कहीं यह इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है? यह ग्वालियर रेंज का मामला है. मैंने उन्हें बोला है कि वे अंजू केस में इंटनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करें.”

अंजू को पाकिस्तान में मिल रहे गिफ्ट

बता दें, अंजू का मामला इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. अंजू को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने रहने के लिए आवासीय भूखंड देने को कहा है. इसी के साथ उसे नौकरी भी देने की बात कही है. उसे रोजाना नए-नए तोहफे पाकिस्तान में मिल रहे हैं.

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि उनकी पाक सिटी कंपनी रियल एस्टेट का बिजनेस करती है. अब्बासी ने कहा कि हमारे बोर्ड मेंबर्स ने तय किया है कि अंजू उर्फ फातिमा को शहर में 10 मरला (272.251 वर्ग फीट) साइज का प्लॉट घर के लिए दिया जाए, साथ ही पाकिस्तान में भारतीय महिला के दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे पाक स्टार ग्रुप नौकरी भी देगा और घर बैठे सैलरी मिलेगी.

इससे पहले भी अंजू और नसरुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में नसरुल्ला के रिश्तेदार और परिजन अंजू को गिफ्ट देते नजर आए. वीडियो में अंजू और नसरुल्ला खड़े दिखाई दिए, जिन्हें रिश्तेदार और परिजन आकर गिफ्ट दे रहे हैं.