अंकिता भंडारी हत्याकांड में तफ्तीश के लिए बनी एसआईटी (SIT) की जांच जारी है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी ने हत्याकांड में तफ्तीश को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था.
उन्होंने कहा कि टीम ने जांच आगे बढ़ा दी है. रिजॉर्ट के सभी कर्मचारियों और क्षेत्र के राजस्व पुलिस कर्मियों से उनके बयान दर्ज कर पूछताछ कर ली है. अंकिता के दोस्त दीप पुष्प के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. अब एसआईटी मामले में वीआईपी एंगल की पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल के पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी एसआईटी के पास हैं.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसआईटी प्रभारी डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी ने बताया कि घटना के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम हुआ, इसमें भी SIT की विवेचना काफी आगे तक पहुंच गई है. पुलिस रिमांड में आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक एसआईटी करा चुकी है.
जांच अधिकारी डीआइजी पी रेणुका देवी ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं. रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट को लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी.
डीआईजी ने कहा कि फिलहाल इस मामले में मौजूदा वक्त में तीन आरोपी हैं. इन आरोपियों से इतर अभी किसी अन्य को लेकर कोई साक्ष्य नहीं है. सबूत विवेचना में मिलते हैं, तो कार्रवाई जरूर होगी. प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण के आसपास है, तो जाहिर है कि जल्द ही इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट 19 साल की अंकिता का शव शनिवार यानी 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक दिन पहले ही (23 सितंबर) को तीन आरोपियों-रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने उसे नहर में धकेलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी.