गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका में पुलिस ने पकड़ा है. उसे कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में लिया है. भारतीय जांच एजेंसियां कैलिफोर्निया पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं मुंबई पुलिस ने लॉरेंस और अनमोल दोनों को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में वांटेड घोषित कर रखा है. इस मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. इसमें लॉरेंस और अनमोल आरोपी हैं सलमान के घर पर फायरिंग के साथ ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी अनमोल की संलिप्तता की बात सामने आई थी. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) कार्ट में आवेदन दिया गया था. इसमें पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता की जांच की जरूरत है.
गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ़्तार. pic.twitter.com/gS6FJJoK1z
— Pappu Sahab (@MdPappu266155) November 19, 2024
सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा था. इसमें आरोपी और अनमोल बिश्नोई के बीच बातचीत का दावा किया गया था. इसको लेकर पुलिस ने कहा था कि इस ऑडियो की सच्चाई का पता लगाकर सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल की संलिप्तता का साबित करना है. पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई कॉल की ऑडियो क्लिप देने का आदेश भी दिया था.
अनमोल लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. लॉरेंस गैंग में उसे छोटे गुरुजी के नाम से बुलाते हैं. उसके गुर्गे उसे छोटे डॉन भी कहते हैं अनमोल को अप्रैल 2023 में अमेरिका में देखा गया था. वो पंजाबी सिंगर करण औजला की पार्टी में नाच रहा था. इसकी तस्वीर भी सामने आई थी. अनमोल के खिलाफ करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश अनमोल ने ही रची थी.