अन्ना हजारे ने शराब नीति पर उठाए सवाल, अरविंद केजरीवाल को नजर आई भाजपा

राष्ट्रीय

दिल्ली की शराब नीति को लेकर अन्ना हजारे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”वे (भाजपा) कहते रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन CBI ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है। जनता इनकी बात नहीं मान रही है तो अब ये अन्ना हजारे जी के कांधे पर बंदूख रख के चला रहे हैं।”