Virat Kohli ICC Player of the Month: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचा रहा है. मगर इसी बीच उन्होंने एक और कमाल कर दिखाया है. कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के चलते प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है.
इस अवॉर्ड के लिए पुरुष कैटेगरी में कोहली के साथ जिम्बाब्वे टीम के सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को भी नामित किया गया था. मगर यह अवॉर्ड कोहली के खाते में आया है. कोहली को यह अवॉर्ड पहली बार मिला है. उन्हें यह सम्मान पिछले महीने यानि अक्टूबर में शानदार प्रदर्शन के चलते मिला है.
34 साल के विराट कोहली करीब तीन साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. मगर उन्होंने तीन महीनों में ही अपनी लय को हासिल कर लिया है. इस टी20 वर्ल्ड कप सीजन में कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 246 रन बना दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी जमाई हैं. कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपनी तीनों फिफ्टी पाकिस्तान (नाबाद 82 रन), नीदरलैंड्स (नाबाद 62 रन) और बांग्लादेश (नाबाद 64 रन) के खिलाफ लगाई हैं.
इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली
मैच: 5
रन: 246
फिफ्टी: 3
पाकिस्तान की निदा को महिला कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
आईसीसी ने सोमवार (7 नवंबर) को पुरुष और महिलाओं की कैटेगरी में अक्टूबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड घोषित किया. पुरुषों में कोहली ने यह खिताब जीता, तो महिलाओं में पाकिस्तान की निदा डार को यह अवॉर्ड मिला है. कोहली ने अक्टूबर महीने में 4 टी20 मुकाबलों में धमाल मचाया. इस दौरान दो फिफ्टी लगाईं. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ उनकी करियर की बेस्ट पारी रही थी.