एक 20 साल के शख्स की नॉर्थईस्ट दिल्ली में चाकू घोपकर हत्या कर दी गई. ये मामला गुरूवार शाम का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शख्स के कई जगह पर चोट आई है और उसे गुरू तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे एम्स में रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी के अनुसार नन्द नगरी इलाके की पुलिस को करीब रात गुरूवार रात 10:40 मिनट पर एक कॉल प्राप्त हुई. फोन करने वाले शख्स का कहना था कि उसके भाई पर चाकू से हमला किया गया है, और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है