मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं. वह दोपहर में बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पार्टी में शामिल हुईं. अनुराधा पौडवाल ऐसे वक्त में बीजेपी में शामिल हुईं, जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग आज ही लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं आज उन लोगों को ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में डिवोशनल गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.
मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का आगाज, BJP में हुईं शामिल pic.twitter.com/Wibu0aqAxT
— Anand Singh Kharwar (Modi Ka Parivar) (@AnandKharwarBJP) March 16, 2024