छत्तीसगढ राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग निर्णय से शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत 131 प्राध्यापकों को प्राचार्य पद पर पद्दोनत करते हुए नवीन स्थानों पर पदस्थापना किया गया है । इसी तारतम्य में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर में वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका अग्रवाल को पदोन्नत कर शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी में प्राचार्य पर नियुक्त किया है ; जिन्होंने 5-11-2024 को पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ मधुलिका अग्रवाल शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में गत 3 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही थीं। उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य हुए हैं। वाणिज्य विभाग के उन्नयन विकास हेतु इनके द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न की गई हैं। शैक्षणिक गतिविधियों के उत्तरोत्तर विकास में इनकी महति भूमिका रही है। विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में शोध निर्देशिका के रूप में एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में अपनी भूमिका निभाई है।
आपने बोध- गया विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं । पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय-बिहार में शोध कार्य के बाह्वय परीक्षक रूप में कार्य किया । तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में शोध परीक्षण हेतु बाह्य परीक्षक के रूप में कार्य किया । रवि शंकर विश्वविद्यालय में डीन ( संकाय अध्यक्ष) के रूप में एवं कार्य परिषद सदस्य के रूप में कार्य किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक को एवं कर्मचारियों ने कार्यभार ग्रहण करने पर भव्य स्वागत करते हुए हर्ष जाहिर किया । डॉक्टर मधुलिका अग्रवाल पदभार ग्रहण करने के पश्चात समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को सहयोग एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया और शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन उत्कृष्ट रूप से करने के लिए निर्देशित किया।