फ्रांस की नदी में 100 साल बाद तैराकी को मंजूरी: खराब पानी की वजह से बैन की गई थी

अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीन नदी में अब लोगों को तैराकी की मंजूरी दे दी गई है। 100 साल पहले यानी 1923 में खराब वाटर क्वॉलिटी की वजह से यहां पब्लिक स्विमिंग पर रोक लगाई गई थी।

अब पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने कहा है कि यह बैन 2025 में पूरी तरह हटा लिया जाएगा। हालांकि, इसके पहले देश में ओलिंपिक खेलों की तैयारी के लिए स्विमर्स को तैरने की मंजूरी मिल जाएगी। इसका मकसद यह है कि वो स्विमिंग कॉम्पटीशन के लिए ठीक से तैयारी कर सकें।

इस नदी के पानी को फिर से बेहतर बनाने और पेरिस के सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर करीब 1.54 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं।

तीन साइट्स को मंजूरी
‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट के मुताबिक- मेयर ने फिलहाल सिर्फ तीन साइट्स को तैराकी के लिए खोलने की मंजूरी दी है। इसकी वजह यह है कि बाकी जगहों पर अभी काम जारी है और इसे पूरा होने में कुछ वक्त और लगेगा। इनमें से एक साइट ऐसी है, जहां से एफिल टॉवर काफी करीब है।

सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के बयान के मुताबिक- अब सीन नदी का पानी काफी साफ है। इसे एक्सीलेंट कैटेगरी वाटर का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। लिहाजा, अब लोगों को यहां तैरने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और उनकी सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा।