57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान ? ढीले कपड़ों में शूरा ने बेबी बंप छिपाया

एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान 57 साल के हैं इस उम्र में वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं ? अरबाज की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में दोनों को मुंबई में स्पॉट किया गया. कपल लंच डेट के लिए एक रेस्त्रां आए थे. वहां से निकलते हुए दोनों को देखा गया. अरबाज, शूरा का हाथ थामे उन्हें आराम से गाड़ी में बिठाते हैं और इसके बाद खुद बैठते हैं. शूरा का बेबी बंप वीडियो में साफ नजर आ रहा है फैन्स कयास लगा रहे हैं कि खान परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजेगी. खुशियां आने वाली हैं. हालांकि, अरबाज या शूरा की ओर से अबतक प्रेग्नेंसी पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. दोनों में से अबतक किसी ने भी नहीं बताया है कि घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. प्रेग्नेंसी की खबरें अंडर द रैप्स रखी हुई हैं.
अरबाज ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा कान से शादी रचाई थी. दोनों ने कुछ साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था.शादी में पूरा खान परिवार मौजूद था. बेटे अरहान खान संग शूरा की अच्छी बॉन्डिंग है. ये ऑन्त्रप्रिन्यॉर बन चुके हैं. मां मलाइका के साथ मिलकर रेस्त्रां खोला है.
57 की उम्र में पिता बनने वाले हैं बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान।। pic.twitter.com/TnK1HEVK2m
— समीर .🌼 (@sameer_thepoet) May 26, 2025
पैपराजी मानव मंगलानी ने हाल ही में कपल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में अरबाज खान सीढ़ियों से उतरते हुए पत्नी शूरा को संभालते हुए कार में बैठाते दिखे हैं। वहीं दूसरी तरफ वीडियो के कैप्शन में पैपराजी मानव मंगलानी ने लिखा है, अरबाज खान मुंबई में लंच के बाद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को कार में बैठाते हुए।
वहीं दूसरी तरफ आमतौर पर फिटेड कपड़े पहनने वालीं शूरा खान भी ओवरसाइज्ड को-ऑर्ड सेट में दिख रही हैं, जिसे देखकर लोगों ने कयास लगाए हैं कि वो अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं।