महाराष्ट्र : कांग्रेस को झटका लगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल हो गई हैं। डॉ. अर्चना पाटिल ने बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे। देवेंद्र फडणवीस ने अर्चना पाटिल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके बीजेपी में आने से पार्टी को मराठावाड़ा में और मजबूती मिलेगी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डा भागवत कराड ने भी अर्चना पाटिल का स्वागत किया। अर्चना पाटिल अभी तक सामाजिक कार्यों में सक्रिय थीं।