कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड क्यूरेटर में बहस, पिच को लेकर नाखुश नजर आए गंभीर, पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल क्रिकेट ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बुधवार को जबरदस्त बहस देखने को मिली. यह वाकया अंतिम टेस्ट मैच से ठीक पहले हुआ, जो गुरुवार (31 जुलाई) से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. गंभीर पिच की प्रकृति को लेकर नाराज दिखे और उन्होंने मैदान पर पहुंचकर सीधे क्यूरेटर से बातचीत की. दोनों के बीच पिच की स्थिति और व्यवहार को लेकर असहमति देखी गई.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा था. फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और भारत के पास इस अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह की अनिश्चितता या पिच से जुड़ी हैरानी नहीं चाहता. अब अब सबकी नजरें ओवल टेस्ट पर हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच बल्लेबाजों का साथ देती है या गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती है.

गौतम गंभीर और लंदन के ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई, जहां भारत अपना पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाला है. गंभीर को यह कहते हुए सुना गया- ‘आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं.’ यह बहस नेट्स में हुई, जब खिलाड़ी अपने रन-अप एरिया पर निशान लगा रहे थे. बाद में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की, जबकि गंभीर अभी भी दूर से क्यूरेटर से बहस कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *