व्हाइट हाउस में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के दौरान यूक्रेनी राजनयिक ओक्साना मार्करोवा ने सिर पकड़ लिया. वह बार-बार चेहरे पर अपना हाथ मारती दिखाई दे रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच किस स्तर की बातचीत हुई होगी. व्हाइट हाउस शुक्रवार को दो देशों के बीच एक राजनयिक टकराव का मंच बन गया था. जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके यूक्रेनी समकक्ष के बीच रूस के साथ युद्ध को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. जब सार्वजनिक रूप से बहस चल ही रही थी, तभी अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत तनाव में दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर वीडियो में राजनयिक ओक्साना मार्कारोवा को ट्रम्प-ज़ेलेंस्की के बीच टकराव बढ़ने पर अपना सिर पकड़ते और चेहरा थपथपाते हुए दिखाया जा रहा है. यह फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
मैं विदेशी मामलों का बहुत जानकार नहीं लेकिन यूक्रेन-रूस विषय पर ना चाहते हुए भी जानना-पढ़ना पड़ा…
लेकिन आज जो हुआ वैसे पहले नहीं हुआ…
आज प्रेसिडेंट ट्रम्प और यूक्रेन के कॉमेडियन राष्ट्रपति जेलेन्स्की के बीच बातचीत बहस और तू-तड़ाक में बदल गई. ट्रम्प ने अकड़ रहे ज़ेलेन्स्की… pic.twitter.com/fPhdFiNTuW
— Arvind Mohan Singh (@ArvindSinghUp) February 28, 2025
ट्रम्प और जेलेंस्की ने खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल ऑफिस में मुलाकात की. इस दौरान जब ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने के लिए फटकार लगाई, तो बातचीत एक तीखी बहस में बदल गई. जेलेंस्की ने रूस के प्रति ट्रंप के पक्षपात पर भी सवाल उठाए और रूसी राष्ट्रपति के वादों पर भरोसा न करने की चेतावनी दी. उन्होंने पुतिन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका को हत्यारे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. इस तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और जेलेंस्की खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से चले गए. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेनी नेता को वहां से चले जाने को कहा गया था. इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका इसमें शामिल होता है मगर राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया. जब वह शांति के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं.
जब ज़ेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रम्प और जेडी वेंस की बातों को लगातार ओवरटेक करके बोलने की कोशिश की तो दुसरी छोर पर बैठी यूक्रेनी राजदूत ने अपना चेहरा ढक लिया !! एक राजनयिक के तौर पर वह जानती है कि सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन दूसरों से सहायता लेकर भी घमंड में चूर एक अर्ध… pic.twitter.com/Ap04vE8FFF
— ocean jain (@ocjain4) March 1, 2025