आतंकी घटनाओं के बीच जम्मू दौरे पर सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी, टॉप कमांडर्स के साथ करेंगे बैठक

राष्ट्रीय

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज यानी शनिवार को जम्मू का दौरा करेंगे और सुरक्षा हालातों का जायजा लेंगे. इस दौरान सेना प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक करेंगे. 30 जून को आर्मी चीफ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह जनरल उपेंद्र द्विवेदी की दूसरी जम्मू यात्रा है. सेना प्रमुख का जम्मू दौरा डोडा एनकाउंटर के बाद हो रहा है. व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार और अन्य शीर्ष सेना और पुलिस के अधिकारी आज सुरक्षा संबंधी बैठक में हिस्सा लेंगे. स्थानीय सेना कमांडर आर्मी चीफ को जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी देंगे. जम्मू में बढ़ रही आतंकी घटनाओं को देखते सेना प्रमुख का यह दौरा काफी अहम है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ डीजी और बीएसएफ डीजी भी जम्मू का दौरा करेंगे. सीआरपीएफ डीजी सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए होगी. सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ डीजी बॉर्डर एरिया का भी दौरा करेंगे. घुसपैठ की आशंका के बीच बीएसएफ डीजी का बॉर्डर दौरा बेहद अहम होगा. 50 से ज्यादा सीक्रेट जगहों पर जवानों की संख्या बढ़ेगी. पहाड़ी इलाकों में भी सैनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जम्मू के क्षेत्र में भी अर्द्ध सैनिक बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जंगली इलाकों में फोलिएज पेनेट्रेटिंग रडार के जरिये आतंकियों पर नजर रखी जाएगी.