छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिला के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीपक नगर के एक होटल में जुआ खेलते शहर के रसूखदार पुलिस के हत्थे चढे़ हैं। पुलिस ने कल रात में होटल के कमरे में जुआ खेलते दुर्ग शहर के 10 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी जुआरी रात से ही मोहन नगर थाने में पुलिस के हिरासत में है पूरी रात इन रसूखदारों को छुड़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के फोन करते रहे किंतु किसी भी रसूखदार की बात पुलिस ने नहीं सुनी। आज सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मोहन नगर पुलिस व एसीसीयू की टीम ने रात में अचानक दीपक नगर के एक होटल में दबिश दी। इस होटल में लंबे समय से जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी। बताया जाता है कि होटल को शहर के प्रमुख ज्वेलर्स व्यापारी इस समय संचालित कर रहे हैं। इस बात की सूचना पुलिस को मिल रही थी। कल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रात में घेराबंदी की और जुआ खेलते वार्ड-7 शिक्षक नगर के कांग्रेसी पार्षद मनदीप सिंह भाटिया सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कार्यवाही कर सभी को रात में ही थाने में बैठा दिया और इस बीच सुबह तक पुलिस की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए शहर के धनाढ्य लोग सक्रिय नजर आए। पुलिस की इस कार्रवाई की दुर्ग शहर में आज जमकर चर्चा हो रही है।