छत्तीसगढ़ : ओडिशा से अपनी कार में गांजा लेकर आ रही महिला और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 31 किलो गांजा और डस्टर कार जब्त की गई है। सकरी पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि सैदा में रहने वाली सुलक्षणा पांडेय ओडिशा से गांजा लेकर अपने घर आ रही है। इस पर पुलिस ने गांव के गतवा तालाब के पास महिला की कार को रोक लिया पुलिस की टीम ने युवकों और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वे गोलमोल जवाब दे रहे थे।
कड़ाई करने पर कार के पिछली सीट और दरवाजों के भीतर गांजा छिपाकर रखना बताया। कार से पुलिस ने 31 किलो गांजा जब्त कर महिला और युवकों को हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पहले भी पकड़ी गई है महिला यह महिला क्षेत्र में गांजा सप्लाई के लिए चर्चित है। इससे पहले भी उसे सकरी पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। महिला का पति भी गांजा के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।