मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगाव में पिछले दिनों हिंदुओं का ब्रेन वॉश करके धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मालेगाव में करियर काउंसलिंग और कंप्यूटर ट्रेनिंग के नाम हिंदू छात्रों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. पुलिस ने आईपीसी के 295A, 298, 153A, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने धर्मांतरण मामले में चार आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. चारों आरोपियों के नाम मंसूर अहमद अब्दुल जफार इद्रेसी, अंसारी आसिफ निजाम, रईस अहमद अब्दुल लतीफ और शेख निसार अहमद है. इसके साथ ही पुलिस ने कल तक 18 से 20 बयान भी दर्ज किए हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉलेज के प्रिंसिपल और NSG सत्य मलिक सहित अनीस कुट्टी जो कि इस्लामिक स्कॉलर है. वही मालेगाव के धर्मांतरण केस में मास्टरमाइंड है. इन्होंने किसके कहने पर ये सब किया? कौन लोग शामिल हैं उसकी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में धर्मांतरण करने ब्रेन वॉश करने के सबूत प्राथमिक तौर पर मिले है l