रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती मामले में 2 और गिरफ्तार, अपराधियों को बिहार से पकड़ लाई पुलिस

क्षेत्रीय

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई 5 करोड़ 65 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने फरार पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और दो बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश उर्फ पंकज जाधव और नितेश उर्फ नीतीश जाधव शामिल है।

मैनेजर को मारी थी चाकू
गिरफ्तार हुए इन आरोपियों में से एक आरोपी ने बैंक मैनेजर पर चाकू से वार किया था। दरअसल पुलिस को कुछ दिन पहले हुई एक्सिस बैंक के डकैती मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी।

मामले में पांच आरोपी फरार थे जिसकी तालाशी के लिए पुलिस झारखंड के लिए रवाना हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गया से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शेरघाटी गैंग के सदस्‍य हैं आरोपी
दोनों आरोपी शेरघाटी गैंग के सदस्य हैं। इसमें से एक आरोपी राजेश दास जो गैंग का मास्टर माइंड है, वह आठ अलग-अलग डकैतियां डाल चुका है। आरोपी राजेश दास फरवरी माह में गया जेल ब्रेक में भी शामिल था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वही तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है।