शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर नौ जून को आंतकियों ने हमला किया था। इस अटैक में बस ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 घायल हो गए। अब इस मामले में जम्मू-कश्मीर की रियासी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह रियासी हमले में पहली गिरफ्तारी है। रियासी की वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि आरोपी हकीम दीन राजौरी का रहने वाला है। उस पर हमले के लिए आंतकवादियों की मदद करने का आरोप है। 9 जून को शिवखोड़ी से दर्शन कर वैष्णो देवी लौट रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह हमला रियासी के पास हुआ था। आंतकियों ने बस के ड्राइवर को गोली मार दी। जिसके बाद बस का कंट्रोल बिगड़ गया और खाई में गिर गई। इसके बाद आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाई। हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। इस वारदात के दो दिन बाद कठुआ और डोडा में आतंकी वारदात सामने आई। सेना ने कठुआ में दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि डोडा हमले में पांच जवान घायल हो गए।