लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 3 किलो विदेशी मूल्य की तस्करी का सोना जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी करेंसी मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई विदेशी करेंसी में 6440 रुपए थाई बाट शामिल है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना स्मगलिंग करने वाले 2 यात्रियों समेत 6 लोग गिरफ़्तार
स्मगलर्स के पास से 3 किलो सोना और विदेशी मुद्रा भी बरामद
तस्करी कराने में शामिल थाई एशिया एयरलाइन के 2 ग्राउंड स्टाफ भी गिरफ़्तार
सोने की क़ीमत 2 लाख 13 हज़ार अमरेकी डॉलर @lkoairport pic.twitter.com/XKerTl4s39
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) August 10, 2024