74 साल की उम्र.. 1300 बार हुआ गिरफ्तार, सलाखों के पीछे बिताए 6000 दिन !

रोचक

अमेरिका एक शख्स को शायद जेल में जाना अच्छा लगता था. यही वजह है कि वो 1-2 बार नहीं, 1300 से ज्यादा बार सलाखोंन के पीछे रहा था. उसने 6000 दिन जेल में बिताए थे. हाल ही में उस शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद से उसकी चर्चा हो रही है. केंटकी में लेग्जिंटन के रहने वाले हेनरी अर्ल को इंटरनेट पर लोग इस वजह से पहचानने लगे थे, क्योंकि वो कई बार जेल जा चुके थे. उन्होंने अपने अधिकतर जुर्म शराब के नशे में किए थे. 74 साल की उम्र में शख्स की इसी साल मई के महीने में मौत हो गई. जीवन के अंतिम साल उसने एक हेल्थ केयर सेंटर में बिताए थे. उसका कोई परिवार नहीं था, इस वजह से हेल्थ केयर वर्करों ने ही उसका अंतिम संस्कार किया था. हेनरी ने 18 साल की उम्र में तब शराब पीना शुरू किया था, जब उसकी मां की मौत हो गई थी, जिसने उसे गोद लिया था. 1970 के दशक में, जब वो 20 साल के थे, तब उन्होंने छोटे-मोटे जुर्म को अंजाम देना शुरू किया. लोगों का कहना है कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का था. 1992 से जब डिवीजन ऑफ कम्यूनिटी करेक्शन ऑफ लेक्जिंग्टन फेट अर्बन काउंटी सरकार ने जब डिजिटल तरीकों से अपराध के लिए लोगों को बुक करना शुरू किया, तब से हेनरी के जुर्म दर्ज होने शुरू हुए. ऐसे में ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वो 1500 से ज्यादा बार गिरफ्तार हुए होंगे. उन्होंने 6000 घंटे जेल में ही बिता दिए. उसे अक्सर शराब के नशे में हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया जाता था. जुलाई 1970 में उसे पहली बार तब अरेस्ट किया गया था, जब उसके पास से एक हथियार बरामद हुआ था. उन्हें 2004 में एक अमेरिकी टॉक शो, जिमी किमेल लाइव पर भी आने का मौका मिला था, पर चूंकि वो जेल में थे, वो इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. अप्रैल 2017 में उन्हें आखिरी बार शराब पीकर हंगामा करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था