छत्तीसगढ़ : सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सीतापुर के BEO मिथलेश सिंह सेंगर सहित बीईओ ऑफिस के बाबू और एक शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है। ACB टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सर्किट हाउस में एसीबी की टीम तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोप है कि तीनों अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर एक सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी।