पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान की गिरफ्तारी की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स पूर्व पीएम को धकेलते हुए गाड़ी में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से #pakistan के पूर्व पीएम #ImranKhan की हुई गिरफ्तारी ! pic.twitter.com/woQwR2fOyu
— Amber Zaidi 🇮🇳 (@Amberological) May 9, 2023
कहां गिरफ्तार हुए पूर्व पीएम?
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाक रेंजर्स द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. यहां इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे.
पहले ही जारी हो चुका था अरेस्ट वारंट
बताते चलें कि पूर्व पीएम इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट NAB रावलपिंडी ने 1 मई को जारी किया था और आज इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इस्लामाबाद पुलिस की ओर से बयान जारी यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में कई जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इमरान खान के अलावा इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पीटीआई के 9 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
हाई कोर्ट ने पुलिस को किया तलब
पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इमरान की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी, जिसके बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख, आंतरिक मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.
PTI नेता बोले- सड़कों पर उतरें समर्थक
पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीटीआई प्रमुख मुल्क में सबसे ईमानदार नेता हैं. पीटीआई नेता ने पाकिस्तान की जनता को इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया.
‘देश में कानून खत्म हो गया’
पीटीआई के एक और नेता शफकत महमूद ने इमरान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीटीआई प्रमुख के साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी की गई है. उन्होंने कहा, ‘यह फासीवाद की पराकाष्ठा है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. देश में कानून का शासन खत्म हो गया है.’