दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम दिल्ली के मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बताया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में आवेदन दायर कर शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य क्षेत्रो में हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के कोशिश की है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने शाहदरा क्षेत्र से 11,018 मतदाताओं के नाम हटाने का आवेदन दिया है। इन नामों में से 500 नामों की पड़ताल की गई, तो पता चला कि 75 प्रतिशत लोग अभी भी वहां रह रहे हैं, लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से हटाए दिए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि शाहदरा विधानसभा में कुल 1,86,362 वोटर्स हैं। इसमें से 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों के वोट काटने के लिए बीजेपी ने दी एप्लीकेशन यानी एक ही विधानसभा के 6% वोट वो भी ऐसे लोगों के जो अपने पते पर रह रहें हैं। उन्होंने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में AAP यहां से 5294 वोटों से जीती थी। अगर शाहदरा में 11 हज़ार से ज़्यादा वोट कट गए तो चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा? अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता सुनिश्चित करने के का निवेदन किया और कहा वह सभी आवेदन अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे।
