दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप

राष्ट्रीय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल जारी है। इस मामले पर आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आंबेडकर के सम्मान में एक स्कॉलरशिप की भी घोषणा कर दी। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस स्कॉलरशिप की घोषणा की है। केजरीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि दलित समाज के छात्र जो विदेश में पढ़ाई करना चाहता है, उसको दिल्ली सरकार पूरा सहयोग देगी। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतती है तो दिल्ली सरकार विदेश की यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने वाले दलित छात्रों को वित्तीय मदद देगी। उन्होंने कहा, ‘आप यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में किसी भी दलित छात्र को धन की कमी के कारण विदेशी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई छोड़नी न पड़े।’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी क्योंकि उनके पास पैसे की कमी थी। उन्होंने कहा कि वे घर लौट आए और पैसे का इंतजाम किया, जिसके बाद वे LSE वापस चले गए और अपनी पढ़ाई पूरी की। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह पर आंबेडकर का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया और कहा कि वह और दलितों के इस प्रतीक के करोड़ों अनुयायी केंद्रीय गृह मंत्री के बयान से आहत हैं।