दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया आरोप लगाया है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी जी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में केस तैयार किया जा रहा है प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा,’हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है. उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है. जब AAP सरकार को रोकने की भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए.’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal का केंद्र पर बड़ा आरोप।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल कर दिल्ली की सीएम @AtishiAAP को गिरफ्तार करना चाहती है।
केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट पर… pic.twitter.com/zaozEJpT9N
— Amit Pandey (@amitpandaynews) December 25, 2024