अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा, शराब घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला

राष्ट्रीय

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है. सीबीआई ने उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने हिरासत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया है केजरीवाल ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा था कि मीडिया में सीबीआई सूत्रों के हवाले से दिखाया जा रहा है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है. मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है, मैं निर्दोष हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी (सीबीआई की) पूरी योजना मीडिया के सामने हमें बदनाम करने की है. प्लीज रिकॉर्ड करें कि ये सभी बातें सीबीआई सूत्रों के माध्यम से मीडिया में चलाई गई हैं. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि CBI इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रही है. उन्होंने कहा कि इसका स्पष्टीकरण किया जाना चाहिए. उनका उद्देश्य मामले को सनसनीखेज बनाना है.

कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा था कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर बहस की थी और किसी भी एजेंसी के सूत्र ने कुछ नहीं कहा था. केजरीवाल की हिरासत की मांग करने वाले आवेदन में सीबीआई ने अदालत से कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जानी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को सबूतों और मामले में आरोपी को अन्य लोगों के सामने पेश किया जाना है सीबीआई ने कहा कि हमें उनसे हिरासत में पूछताछ करने की जरूरत है. वह यह भी नहीं पहचान रहे हैं कि (सह-आरोपी) विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. उनका कहना है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे. वह सारा दोष मनीष सिसोदिया (जो इस मामले में भी आरोपी हैं) पर डाल रहे हैं. उनसे आमना-सामना कराया जाना चाहिए. उन्हें दस्तावेज दिखाए जाने की जरूरत है