दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब पहुंचे हैं वे होशियारपुर जिले के गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान करने पहुंचे हैं. केजरीवाल के होशियारपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता ने VIP कल्चर पर तंज किया है कि इतनी गाड़ियां और सुरक्षा लेकर विपश्यना करने कौन जाता है दिल्ली सरकार में मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, जो कभी वैगनॉर में आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से ज्यादा पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एंबुलेंस के भव्य काफिले में एक VIP महाराज की तरह घूमते हैं, जो शांति के लिए विपश्यना कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अगर सत्ता ही उनकी परीक्षा थी, तो वे बुरी तरह विफल हो गए हैं. किस तरह की विपश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं से पैसे लेकर भव्य सुरक्षा परेड की जरूरत होती है? यहां तक कि सीएम भगवंत मान भी काफिले में नहीं हैं. आप का सच सामने है, छल-कपट, पाखंड और वीआईपी अहंकार चरम पर है.
जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज ख़ुद Donald Trump से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं।
ग़ज़ब ही है… कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का ज़रिया बना… pic.twitter.com/opK5ygMM2W
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 5, 2025
सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं. ग़ज़ब ही है, कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सब ने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है.