विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को तीसरी बैठक होनी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है. न आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, ”अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है.”
उन्होंने कहा, दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसके बावजूद सरप्लस बजट पेश किया गया. कक्कर ने कहा, केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं और वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनौती देने वाले के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने मुखर तौर पर अपनी बात रखी है
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, मेक इंडिया नंबर 1 मिशन के तहत हम चाहते हैं कि देश में सामान बने. पीएम मोदी ने लाल किले से कहा था कि जब हम सामान इंपोर्ट करते हैं, तो महंगाई भी इंपोर्ट होती है. ऐसे क्यों होता है, ये इसलिए हो रहा है क्यों कि उनके पास इकोनॉमिक मिशन नहीं है. यहां मैन्युफैक्चरिंग माइनस में चली गई है.
प्रियंका कक्कर ने कहा, केजरीवाल के विजन के तहत इंडिया मैन्युफैक्चरिंग हब होगा. जहां लाइसेंस राज खत्म होगा. व्यापारियों को काम करने का माहौल मिलेगा. जहां शिक्षा उच्चतम स्तर पर होगी, बच्चे आविष्कार करने की सोचेंगे. पढ़ाई इस स्तर पर होगी कि विदेशी बच्चे डॉलर खर्च करके पढ़ने आएंगे. मोदी सरकार ने कुछ व्यापारियों के हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिए, सोचिए इस पैसे से कितने राज्यों को मुफ्त बिजली मिल सकती थी.