Asia cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट की इंटरनेशनल बेइज्जती, लाइव मैच में बत्ती गुल

अंतरराष्ट्रीय

लाहौर: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक फ्लड लाइट अचानक बंद हो गया। इसके कारण अंपायर ने खेल को रोक दिया और दोनों टीमों के खिलाड़ी डगआउट में पहुंच गए। खेल करीब 15 मिनट के दोबारा शुरू किया जा सका।

पाकिस्तान क्रिकेट की इस बदइंतजामी की हर तरफ आलोचना हो रही है। इंटरनेशनल लेवल पर खेले जा रहे एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में इस तरह अचानक स्टेडियम की बिजली चले जाने से यह दर्शाता है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद फिर से फ्लड लाइट को ठीक कर लिया लेकिन इस दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान की बदहाली देख ली।

पारी के 5वें ओवर में गई बिजली

स्टेडियम की बिजली पाकिस्तानी पारी के 5वें ओवर में गई थी, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान के टीम के लिए इमाम उल हक और फखर जमां बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक बिजली चले जाने से एक बार को कुछ समय नहीं आया लेकिन फिर अंपायर ने खिलाड़ियों को वापस डग आउट में भेज दिया।

बांग्लादेश ने की थी मैच में पहले बैटिंग

पाकिस्तान के खिलाफ के इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन इसके बावजूद शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर पारी को संभाला। शाकिब और रहीम दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार खेल के बदौलत ही बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाई थी।

हारिस रऊफ ने लिए 4 विकेट

गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा नसीम शाह के खाते में भी तीन विकेट आया जबकि शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ ने भी एक-एक विकेट लिए।