भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को UAE को 78 रनों के अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। टीम के 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। भारत का अगला मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के अर्धशतकों के सहारे पहली बार 201 रन का स्कोर बनाया। फिर दीप्ति शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 20 ओवर में 123 रन पर रोक लिया। विकेटकीपर बैटर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान ईशा ओझा को स्टंप किया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली। वे 52 के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरीं और एक छोर संभाले रखा। हरमन ने जेमिमा रौड्रिग्स के साथ 54 और रिचा घोष के साथ 75 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 201 के स्कोर तक पहुंच सकी।