एशियन गेम्स: स्क्वैश में भारत ने गोल्ड मेडल जीता, पाकिस्तान को 2-1 से हराया

खेल राष्ट्रीय

Asian Games : भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल, अभय चमकेभारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया। अभय सिंह ने स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को हराया।

भारत ने एशियाई खेलों में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पुरुषों की स्कॉश टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अभय सिंह ने स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। सौरव घोषाल ने पहले मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर नासिर इकबाल से हार गए थे।

भारत ने आखिरी बार पुरुष टीम स्कॉश का स्वर्ण 2014 में इंचियोन में खेलों के संस्करण में जीता था, जबकि पाकिस्तानियों ने आखिरी बार 2010 में गुआनझू में स्वर्ण पदक जीता था। यह पदक एशियाई खेलों में भारत का 10वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 36वां पदक था। इससे पहले प्रतियोगिता में महिला टीम ने कांस्य पदक जीता था।