एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी : जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत…

खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कल मंगलवार 19 नवंबर को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत चीन से होगी. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 5 मैच जीते हैं. सलिमा टेटे की अगुवाई वाली भारत सेमीफाइनल में पहुंचा.
जापान की गोलकीपर यू कुडो को कुछ बेहतरीन बचाव के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जापान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. भारत के लिए इस जीत की हीरो दीपिका रही. दीपिका ने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद अब तक 10 स्ट्राइकर के साथ स्कोरिंग चार्ट में बढ़त हासिल की है. उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक जीता जिससे भारत को एक सफल गोल मिला.