एशियन गेम्स : भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

खेल

भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने  सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जमाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए।

फाइनल में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत
फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। फाइनल 7 अक्टूबर को होगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को मेंस क्रिकेट इवेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिली थी।

तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौके लगाए। ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 40 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से रिपन मंडल को एक विकेट मिला।