Asian Para Games: सुमित अंतिल ने तोड़ा जैवलिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को दिलाया गोल्ड, पुष्पेंद्र कुमार ने जीता ब्रॉन्ज

खेल

हांगझोउ में पैरा एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं। गेम्स के तीसरे दिन भारत के एथलीटों ने 6 मेडल जीते। जिसमें एथलेटिक्स में 2 गोल्ड सहित 3 मेडल शामिल है। वहीं टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल मिला।

भारत ने तीसरे दिन गोल्ड के साथ शुरुआत की। जेवलिन थ्रो में F64 कैटेगिरी में सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीत लिया है। जबकि पुष्पेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के 42 मेडल हो चुके हैं। जिसमें 10 गोल्ड शामिल है।

एथलेटिक्स- 4 मेडल पैरा एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत को एथलेटिक्स में चार मेडल मिले। जिनमें एक गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। जेवलिन थ्रो में F64 कैटेगिरी में सुमित अंतिल ने गोल्ड और पुष्पेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जबकि पुरुषों के T35 कैटेगिरी के 200 मीटर दौड़ में 29.83 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस के टी-37 कैटेगिरी के 200 मीटर में श्रेयांश त्रिवेदी 25.26 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

टेबल टेनिस- 1 ब्रॉन्ज मेडल
महिलाओं के टेबल टेनिस के एस 6 कैटेगिरी में भाविना पटेल को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

​​​​​​​भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर
भारत ने 10 गोल्ड के साथ 42 मेडल जीत लिए हैं। मेडल टैली में भारत 5वें स्थान पर है। चीन 185 मेडल के साथ टॉप पर है। जबकि ईरान दूसरे और उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर है।