फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर भड़के असम के CM हिमंता, दी ये चेतावनी

राष्ट्रीय

इजरायल और हमास की जंग के बीच भारत में फिलिस्तीन के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. कोलकाता से लेकर लखनऊ और तिरुवनंतपुरम तक इजरायल विरोधी इन प्रदर्शनों में फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को लेकर चेतावनी दी है.

हिमंता का कहना है कि फिलिस्तीन के समर्थन में जो भी सड़कों पर उतरता है. उसे सड़क से ले जाकर जेल भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर बात करने से कोई फायदा नहीं है. सड़क पर उतरना उनका अधिकार है जबकि जेल में डालना मेरा अधिकार है.

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में फिलिस्तीन के समर्थन में लोगों ने आवाज बुलंद की. बेंगलुरु की जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा था कि इजरायली सेना फिलिस्तीन के मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने फिलिस्तीन में शांति बहाली की दुआ की.

झारखंड के जमशेदपुर में भी मुस्लिम समुदाय फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर इजराइल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया गया. लखनऊ की आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद ‘डाउन विद इजरायल’ और ‘डाउन विद अमेरिका’ के नारे लगाए गए. यहां फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध में नमाज अदा की गई.

बिहार के किशनगंज में जुमे की नमाज के बाद युवा सड़कों पर निकल आए थे और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस प्रोटेस्ट में कुछ नाबालिगों ने भी हिस्सा लिया. यह पोटेस्ट किशनगंज की मेन मार्केट में हुआ, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई. इस दौरान तेरा मेरा रिश्ता क्या? ला इलाहा इल्लाला की नारेबाजी की गई. इस दौरान कथित तौर पर इजरायल के झंडे को भी आग लगाई गई.

केरल के तिरुवनंतपुरम में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्यों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया गया था और जम्मू कश्मीर के बडगाम में शिया मुस्लिमों ने फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. इस दौरान इजरायल के विरोध में नारेबाजी की गई.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शुक्रवार को सातवां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.