कवर्धा : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कवर्धा दौरे पर पहुंचे हैं. सरमा कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं. कवर्धा पहुंचने के बाद असम सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. मंच पर असम सीएम के अलावा बिहार के विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रभारी नितिन नवीन, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, कवर्धा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं
कवर्धा में बड़ी जनसभा के बाद विजय शर्मा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बड़ा रोड शो कर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे. असम सीएम भी भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे.