असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मांग की है कि आईआईटी-खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले को नवीनतम फॉरेंसिक रिपोर्ट के निष्कर्षों के बाद जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए। पत्र में सरमा ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर तैयार दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, अहमद की गर्दन के ऊपरी बाएं हिस्से पर गोली लगने का घाव था और गर्दन के दाहिने हिस्से पर चाकू से वार का घाव था। इस पत्र में उन्होंने कहा है, ‘‘नवीनतम फॉरेंसिक रिपोर्ट के चौंकाने वाले निष्कर्षों के मद्देनजर, यह जरूरी है कि इस भयानक अपराध को अंजाम देने वालों के साथ-साथ अपराध को छिपाने में शामिल लोगों को भी सजा मिले उन्होंने कहा कि इससे मृतक को न्याय मिलेगा और शोक संतप्त माता-पिता को राहत मिलेगी। शर्मा ने पत्र में लिखा, ‘‘कृपया अपराध की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दें।’’