CG NEWS : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की विपक्ष को नसीहत- सदन में दिखाएं सक्रियता

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ. इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सत्र की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा। यह छठवीं विधानसभा का पांचवा सत्र है, जिसमें 17 बैठकें होंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के 3 मार्च को बजट पेश करेंगे।
इस बजट सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए गए हैं, जिसमें 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित प्रश्न है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन 24 फरवरी को होगा। तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण हेतु 25 फरवरी निर्धारित की गई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025-26 के आय-व्ययक का उपास्थापन तीन मार्च को करेंगे। इनके बजट भाषण का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी से किया जाएगा। 4 मार्च और 5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 6 मार्च से 19 मार्च तक सभा में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

19 मार्च को ही 2025 आय-व्ययक की मांगों पर संबंधित विनियोग विधेयक पुर्न स्थापना होगा। आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा एवं पारण हेतु 20 मार्च को निर्धारित की गई है। डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि विधि विषयक कार्य के तहत अभी तक शासकीय विधि-विषयक कार्यों के अंतर्गत निम्रलिखित विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 20 मार्च को 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 को आय-व्यय की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर विचार एवं पारण होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक-2025 पारित होगा। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, विपक्ष से आग्रह है कि, सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें। इस दौरान उन्होंने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि, सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें। विधानसभा के बाहर जितना सक्रिय रहे उससे ज़्यादा भीतर सक्रिय रहे तो बेहतर होगा।

उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा सदस्यों का आईआईएम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। विधानसभा को पूर्णत: डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है। आईआईएम के प्रशिक्षण के बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार चल रहा है।