क्रिकेटर विराट कोहली जहां क्रिकेट के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी खूब कमाते हैं. यही नहीं उनकी एक रेस्टोरेंट चेन भी है, जिसका नाम है वन8 कम्यून, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हैदराबाद में विराट के इस रेस्त्रां में छात्रा ने भुट्टा ऑर्डर किया और इसके लिए उसे 525 रुपये चुकाने पड़े. इसके बाद उसने रेस्टोरेंट में महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
विराट कोहली के हैदराबाद स्थित रेस्टोरेंट को लेकर स्नेहा नामक छात्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया और इसमें उसने कॉर्न स्टार्टर की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें एक प्लेट में कटा हुआ भुट्टा रखा है और इस पर धनिया और नींबू से गार्निशिंग की गई है. इसे छात्रा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया था. इस तस्वीर के साथ उसने लिखा, ‘मैंने One8 Commune में इसके लिए आज 525 रुपये का पेमेंट किया.’ इस कैप्शन के साथ छात्रा ने एक रोती हुई इमोजी भी शेयर की. आमतौर पर लोकल बाजार में इस तरह के एक भुट्टा 20 से 50 रुपये में मिल जाता है, लेकिन छात्रा ने इसके लिए 10 से 12 गुना ज्यादा पेमेंट किया.
paid rs.525 for this today at one8 commune 😭 pic.twitter.com/EpDaVEIzln
— Sneha (@itspsneha) January 11, 2025
स्नेहा ने Virat Kohli के रेस्टोरेंट से जुड़ी ये पोस्ट बीते 11 जनवरी को शेयर किया गया था और अब ये वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ऑर्डर क्यों किया! मेन्यू में सबका प्राइस लिखा होता है ना. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ऑर्डर करने से पहले ही यह जानते थे, इसलिए रोना बंद करें. एक यूजर ने तो पेमेंट का पूरा ब्रेकअप समझाते हुए लिखा कि इसमें 10 रुपये का कॉर्न, 100 रुपये की प्लेट, 50 रुपये टेबल के लिए 100 रुपये कुर्सी के लिए, 150 रुपये AC के लिए और 65 रुपये टैक्स जोड़कर लिए गए हैं.