गुरुवार (25 जनवरी) को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत इस बार खेल जगत से 7 एथलीट्स को पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इनमें क्रिकेटर्स, बॉक्सिंग और हॉकी समेत कई बड़े खेलों को शामिल नहीं किया गया है.
इस साल 5 को पद्मविभूषण, 17 को पद्मभूषण और 110 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया है. खेलों में टेनिस के स्टार प्लेयर रोहन बोपन्ना समेत 7 एथलीट्स को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है. इनके अलावा खेल के क्षेत्र से किसी भी दिग्गज को इस बार पद्मविभूषण और पद्मभूषण के लिए नहीं चुना गया.
रोहन बोपन्ना इस समय ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खेल रहे हैं. इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है. बोपन्ना का यह ओवरऑल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल हैं
रोहन बोपन्ना (टेनिस)
जोशना चिनप्पा (स्क्वैश)
उदय विश्वनाथ देशपांडे (मल्लखंब)
गौरव खन्ना (बैडमिंटन)
सतेन्द्र सिंह लोहिया (तैराकी)
पूर्णिमा महतो (तीरंदाजी)
हरबिंदर सिंह (हॉकी)
रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था.
वहीं मेन्स डब्ल्स के फ्रेंच ओपन में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में रहा था, तब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं वो विम्बलडन में 2013, 2015, 2023 में सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं