बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने दुबई में हुए ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप से अपने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की है। इवेंट में उन्होंने 400 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता है। इस मेडल को अंगद ने अपने पिता, क्रिकेट लीजेंड बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया है जिनका बीते 23 अक्टूबर को निधन हुआ है। लंबी बीमारी से जूझने के बाद 77 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली थी।
अंगद बेदी ने अंतरराष्ट्रीय स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, उन्होंने अपने दिवंगत पिता स्पिनर बिशन सिंह बेदी को समर्पित किया यह सम्मान
VC- @ANI #AngadBedi #Sprinting #GoldMedal #SportsUpdate #psvaja #starlinkforgaza #sports #BreakingNews #GNNNews_MPCG pic.twitter.com/9GOsb0yvhd— Chautha Khamba (@chauthakhamba) October 30, 2023