दिल्ली की मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतिशी को आज मंगलवार तड़के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतिशी का दावा है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी नहीं दे रही है, जिसके कारण दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया है. इसी कारण से आतिशी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं. आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गई.
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी को LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में किया गया भर्ती #Atishi #Delhi #AAP #HungerStrike #DelhiWaterCrisis #LNJPHospital@AtishiAAP @AamAadmiParty https://t.co/ktgXXlB7en
— editorji हिंदी (@editorjihindi) June 25, 2024