जीत के बाद आतिशी का डांस VIDEO.. मालीवाल ने पूछा- ये कैसी बेशर्मी

राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जहां एक तरफ AAP के सभी दिग्गज हार गए, वहीं पूर्व CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से अपनी जीत बरकरार रखी। जीत के बाद उन्होंने कहा- जश्न मनाने का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। शनिवार देर शाम उनका एक वीडियो सामने आया। जिसमें वो जीत का जश्न मनाते हुए दिख रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा, ‘यह कैसी बेशर्मी है? पार्टी हार गई, सारे बड़े नेता हार गए और आतिशी मार्लेना इस तरह जश्न मना रही हैं’ स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘आतिशी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। दिल्ली में AAP सत्ता से बाहर हो गई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित बड़े नेता चुनाव हार गए। आतिशी किस बात का जश्न मना रही थीं- AAP की हार का’।