छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता और गीदम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका पर धारदार हथियार से हमला किया गया। कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर भी तोड़फोड़ की। इसे लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित है। विरोध में आज गीदम में सुबह से दुकानें बंद हैं। आदिवासी समाज आक्रोशित है। उन्होंने NH-63 पर जाम लगा दिया है। साथ ही 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर नगर बंद का अल्टीमेटम दिया है। सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में सोमवार शाम करीब 6.45 बजे से जगदलपुर-बीजापुर हाईवे पूरी तरह बंद है। इसके चलते जगदलपुर और रायपुर की ओर जाने वाली यात्री बसें, ट्रक समेत अन्य वाहनों की कतार लग गई है। समाज के लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने गीदम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मनीराम हपका से कृष्णा शेट्टी ने मारपीट की। शासकीय आवास में चाकू लेकर घुसे, गालियां दीं और तोड़फोड़ की है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम हपका ने बताया कि, कुछ दिन पहले मेरे साथियों के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ था। मैं वहां पहुंचा था। 11 अगस्त की शाम एक युवक मेरे घर आया और चाकू दिखाया। उसने मुझे कहा कि आपके साथ मेरा कुछ नहीं है। फिर उसी दिन रात 10 बजे मुझे किसी माध्यम से बस स्टैंड बुलाया गया।
जब मैं गीदम के बस स्टैंड पहुंचा तो वहां खड़े कुछ युवकों ने मुझ पर फरसा समेत अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकला। मेरे साथ मेरे दो साथी और थे। उन पर भी हमला किया गया। आज मेरे घर में घुस गए। घर में, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। बहुत सा सामान गायब है।