फ्रांस में पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है। पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ का रूट भी डायवर्ट किया है। फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है। SNCF ने बताया कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है।
#BreakingNews|CR| ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर अटैक
लोगों ने रेलवे लाइन पर आग लगाई
Watch : https://t.co/456WzaUdjS #Olympics #France #Bharat24Digital @Olympics pic.twitter.com/z3zRkvwP56
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 26, 2024