न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल के पास 2 सिख युवकों पर हमले का वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उस पर हेट क्राइम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसी जगह पर 10 दिन पहले भी एक सिख युवक पर हमला हुआ था।
@MEAIndia @IndianDiplomacy @NYCMayor @EdMermelstein @IndianEmbassyUS pic.twitter.com/Ws5NhHl0uV
— India in New York (@IndiainNewYork) April 12, 2022
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने सड़क पर चलते सिख युवकों को पहले डंडे से पीटा और फिर उनकी पगड़ी उतार दी। घटना के बाद पुलिस के जवान जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी भाग निकले। मौके पर सिख संगठन से जुड़े लोकल लीडर भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।
दोषियों की जानकारी शेयर करें लोग: अटॉर्नी जनरल
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। अगर आम लोगों के पास कोई भी जानकारी हो, तो उसे पुलिस से शेयर करें। दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। इंडियन एम्बेंसी ने घटना को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस और लोकल अथॉरिटी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।